दबंगों की गैंगवॉर में सरेशाम दो भाइयों का मर्डर | Kanpur | UPNews
ABP Ganga | 20 Feb 2021 07:30 PM (IST)
अपराधियों पर नकेल कसने की लाख कोशिश भरे दावे कानपुर में उस वक्त फेल नजर आने लगते हैं. जब अपराधी बेखौफ हो कर वारदात को अंजाम दे डालते हैं. इस बार दबंगों ने वर्चस्व को लेकर हुई गैंगवार में दो युवकों की हत्या को अंजाम दिया है.