Whatsapp पर मैसेज कर पति ने लिया तलाक , अब इंसाफ के लिए दर दर भटक रही महिला | High Alert
ABP Ganga | 09 Aug 2021 11:32 PM (IST)
तीन तलाक पर भले ही कानून बन गया हो पर आज भी बहुत सारी महिलाएं इसका दर्द झेल रही हैं। ताजा मामला बरेली से सामने आया है जहाँ सऊदी में रहने वाले आदमी ने व्हाट्सप्प के 5 सेकंड के मैसेज से दे दिया अपनी बीवी को तलाक। अब इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है वो औरत। देखिये तीन तलाक वाला सऊदी जिन्न ...