पूर्वांचल में दहशत का नाम बन चुके बाहुबलियों के दो शार्प शूटर ढेर | High Alert
ABP Ganga | 04 Mar 2021 08:04 PM (IST)
पूर्वांचल में दहशत का नाम बन चुके दो शार्प शूटर की एसटीएफ से मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया, तो वहीं जब उनकी कुंडली खंगाली गई, तो दोनों पूर्वांचल के बड़े माफिया के शार्प शूटर निकले. मुख्तार अंसारी से लेकर मुन्ना बजरंगी और दिलीप मिश्रा के करीबी और शार्प शूटर्स को एसटीएफ ने मार गिराया.