Vikas Dubey का फैन हथियारों की कर रहा होम डिलिवरी ! | Kanpur | High Alert
ABP Ganga | 19 Feb 2021 07:00 PM (IST)
अभी तक आप ने ऑन लाइन कपड़े, घर का सामान और जरूरत की चीजें ही खरीदी होंगी, लेकिन अब आप ऑनलाइन हथियार भी खरीद सकते हैं. सुनने में बेहद हैरान करने वाला ये कारनामा कानपुर के एक बेखौफ शख्स ने किया है. विकास दुबे का समर्थक ये शख्स ऑन लाइन हथियारों की बिक्री के साथ ही होम डिलिवरी की भी सुविधा दे रहा है.