NEET एग्जाम में 'सॉल्वर गैंग' का साया, किसी और का टेस्ट करते पकड़ी गई लड़की | High Alert
ABP Ganga | 13 Sep 2021 06:58 PM (IST)
पूरे देश में 11 सितंबर को नीट की परीक्षा हो चुकी है. इन परीक्षाओं पर भी अब सॉल्वर गैंग का साया मंडराता हुआ नजर आ रहा है. वाराणसी में क्राइम ब्रांच ने सॉल्वर गैंग के एक छात्रा को गिरफ्तार किया है. इसके बाद मुन्ना भाई गैंग का ये लेडीज वर्जन सामने आया है.