Lucknow में दिनदहाड़े डकैती, परिवार को बंधक बनाया, मां-बेटी से की मारपीट| abp Ganga
ABP Ganga | 23 Dec 2020 04:37 PM (IST)
लखनऊ में इंजीनियर के घर डकैती की वारदात हुई है. घर में परिवार को बंधक बनाकर डकैती की गई. हथियारबंद 8 बदमाशों ने मां-बेटी को बंधक बनाकर डकैती डाली. घर में लगे सीसीटीवी का DVR भी ले गए बदमाश. मां-बेटी को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट भी की गई. मौके पर पुलिस फोर्स जांच में जुटी है. घर मे बगल के प्लॉट से कूदकर डैकत घर में दाखिल हुए. सहारा अस्पताल के गेट नंबर 3 के पास की घटना.