गाड़ी में बैठे थे विधायक, टोल कर्मी ने पैसे मांगे तो देखिए क्या हुआ ? | High Alert | ABP Ganga
ABP Ganga | 28 Feb 2021 09:00 PM (IST)
प्रतापगढ़ के अपना दल विधायक आरके वर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने गुर्गों से गुंडई कराते दिख रहे हैं. उनके इशारे पर गुर्गे सरेआम टोलकर्मियों को पीट रहे हैं और ये सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. जो टोल पर विधायक के तांडव को साफ दिखा रही हैं.