OLX पर बिकने वाला था PM Modi का ऑफिस! | Varanasi| High Alert| ABPGanga
ABP Ganga | 18 Dec 2020 08:15 PM (IST)
PM Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का पीएम कार्यालय इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है चर्चित वेबसाइट OLX पर दिया गया विज्ञापन, जिसमें कुछ शातिरों ने पीएम कार्यालय को बेचने के लिए विज्ञापन डाल दिया. इतना ही नहीं, शातिरों ने प्रधानमंत्री कार्यालय की कीमत भी तय कर दी है.