रेप पीड़िता के भाई की हत्या, दबंगों ने घर में घुसकर मारा| Etah| High Alert| ABPGanga
ABP Ganga | 26 Nov 2020 01:27 PM (IST)
खबर ऐटा से, जहां रेप पीड़िता के भाई की हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या का आरोप बहन से रेप करने वालों पर ही लगा है. दिनदहाड़े रेप के आरोपियों ने घर में घुसकर रेप पीड़िता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. रेप के आरोपी दबंग लगातार रेप पीड़िता लड़की के भाई को मामले में फैसला करने की धमकी दे रहे थे और फैसला न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. जिसकी शिकायत रेप पीड़िता के भाई ने थाना जसरथपुर,एसपी एटा,आईजी पुलिस, राष्ट्रीय महिला आयोग, डीजीपी और प्रदेश के मुख्य मंत्री को भी की थी.