Sonbhadra में खेली गई खून की 'होली' !, जब खुला बंद दरवाजा, उड़ गए सबके होश
ABP Ganga | 30 Mar 2021 10:51 PM (IST)
होली के दिन जहां हर तरफ लोग रंगों से होली खेल रहे थे, वहीं सोनभद्र में खून की होली खेली गई। बंद कमरे का जब दरवाजा खुला तो हड़कंप मच गया. दरअसल, सोनभद्र में एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद वहां मातम पसर गया। कातिल का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस कातिल की तलाश में जुटी हुई है।