Banda Jail में कैद Mukhtar को सता रही होगी रोपड़ जेल की याद ! | High Alert
ABP Ganga | 07 Apr 2021 08:24 PM (IST)
रोपड़ जेल की याद मुख्तार अंसारी को बहुत आ रही होगी, क्योंकि सिर्फ 15 घंटे के भीतर उसकी पूरी जिंदगी बदल गई. जहां वो आराम से घूम नहीं सकता, बिरयानी नहीं खा सकता, तारीख से बच नहीं सकता और गवाहों को धमका नहीं सकता, यानि बांदा जेल में घुसते ही बंद हो गई माफिया मुख्तार की किस्मत.