Mukhtar Ansari की सिर्फ 15 घंटे में बदल गई पूरी जिंदगी! | High Alert
ABP Ganga | 07 Apr 2021 07:57 PM (IST)
26 महीने पहले जिस बांदा जेल से मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड जेल पहुंचा था और उसे अपनी आरामगाह में तब्दील कर लिया था. उसी रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया. सिर्फ 15 घंटे के भीतर मुख्तार अंसारी की पूरी जिंदगी बदल गई. रोपड़ जेल में बिरायानी खाने वाला मुख्तार बांदा जेल में आकर एक आम कैदी की तरह हो चुका है. जिसके हर गुनाह का हिसाब होगा और बराबर होगा.