'बेरहम' मां ने अपने ही बच्चों का घोंट दिया गला, वो तड़पते रहे...चिल्लाते रहे | Baghpat
ABP Ganga | 01 Apr 2021 08:57 PM (IST)
एक मां क्या इतनी पत्थर दिल हो सकती है कि अपने कलेजे के टुकड़ों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दे. क्या इतनी बेरहम हो सकती है कि उसके मासूम तड़पते रहे और उसे फर्क तक न पड़े, लेकिन ये सब किया है बागपत की एक कलयुगी मां ने, जिसने एक ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. जिसे सुनकर और देखकर आप भी सिहर उठेंगे. देखिए मां तूने क्या किया.