जब भीड़ के चंगुल में फंसा लुटेरा, देखिए कैसी हो गई हालत | Bijour | abp Ganga
ABP Ganga | 02 Jan 2021 08:57 PM (IST)
नए साल मेें कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की पुलिसिया दावों की हवा निकलती दिखाई दी, जब दो लुटेरों ने एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई और बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे को दबोच लिया. इसके बाद भीड़ ने लुटेरों को जमकर सबक सिखाया. ये घटना यूपी के बिजनौर जिले की है.