बाहुबली विधायक Vijay Mishra को लगी Yogi सरकार के कानूनी हंटर की चोट | High Alert| ABPGanga
ABP Ganga | 06 Nov 2020 08:00 PM (IST)
यूपी में बाहुबलियों की अकड़ पर योगी सरकार का हंटर चल रहा है. प्रदेश सरकार का अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी तक सभी बाहुबलियों की अवैध सल्तनत कानून के शिकंजे में हैं. इसी कड़ी में अब नंबर आया है बाहुबली एमएलए विजय मिश्रा का. बता दें कि विजय मिश्रा इन दिनों आगरा जेल में बंद है.