फौजी का हत्यारा कौन, कत्ल के वक्त साथ थी जो लड़की...वो बार-बार बदल रही बयान | Prayagraj
ABP Ganga | 13 Feb 2021 07:19 PM (IST)
दो महीने पहले छुट्टी पर घर प्रयागराज आए एक फौजी के कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात ऐसी सूनसान इलाके में अंजाम दी गई. जहां फौजी अपनी कार में पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ मौजूद थे. इस दरम्यान उन पर हमला हुआ और उनका कत्ल किया गया, लेकिन साथ में मौजूद लड़की बार-बार बयान बदल रही है. जिससे कत्ल की पूरी वारदात शक के घेरे में है.