चाचा के हत्यारों ने भतीजे को भी मार डाला | Mau | ABP Ganga
ABP Ganga | 13 Jan 2021 08:27 PM (IST)
2019 में मऊ जिले में भरी पंचायत में एक ग्राम प्रधान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. अब वारदात के ठीक 2 साल बाद उसी ग्राम प्रधान के भतीजे का कत्ल किया गया है. खास बात ये है कि दोनों कत्ल का आरोपी एक ही है. जिसने बेखौफ होकर एक ही परिवार के दो चिरागों को बुझा दिया.