Lucknow Terror Case:पकड़े गए आतंकियों के साथियों ने भेजा था धमकी भरा खत, ATS ने धर दबोचा |High Alert
ABP Ganga | 06 Aug 2021 07:05 PM (IST)
लखनऊ में कुछ दिन पहले जो धमकी भरे खत मंदिरों के नाम लिखे गए थे अब उनका आतंकी कनेक्शन सामने आ गया है। लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों को छोड़ने की दी थी चेतावनी। लखनऊ एटीएस ने इन दहशतगर्दों को गिरफ्तार कर लिया है देखिये रिपोर्ट