Lakhimpur Case: आखिर कहां गायब हो गया Ashish Mishra ? | High Alert | Hindi News
ABP Ganga | 08 Oct 2021 11:18 PM (IST)
लखीमपुर में हुई घटना को 6 दिन बीत चुके हैं और एक सवाल सबकी जुबां पर है कि आखिर कहां आशीष मिश्रा, जिसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है, लेकिन जिस दिन से FIR दर्ज हुई है. तब से कहीं गायब हो गया है आशीष और नोटिस चस्पा होने के बाद भी आशीष मिश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ. जिसके बाद अब एक और नोटिस चस्पा किया गया है और दिया गया 9 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक का वक्त और साफ कर दिया गया है कि आशीष मिश्रा हाजिर हो.