Jalaun Police की हिटलरशाही, दारोगा की बीच सड़क पर युवक के साथ बेरहमी| High Alert| ABP Ganga
ABP Ganga | 09 Nov 2020 12:54 PM (IST)
जालौन पुलिस की हिटलरशाही सामने आई. दारोगा ने बीच सड़क पर युवक के साथ बेरहमी की. दारोगा जगत नारायण पर बेरहमी का आरोप लगा है. दारोगा की बेरहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. झगड़े की शिकायत के बाद पुलिस युवकों को उठा ले गई थी.