घर के आंगन में दिखीं आग की लपटें और खाक हो गई एक जिंदगी | Raebareli | abp Ganga
ABP Ganga | 07 Jan 2021 02:26 PM (IST)
रायबरेली में एक युवती की जलकर मौत हो गई. जिसके बाद परिवारवालों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली, लेकिन जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए निकले. तो मौके पर पहुंची पुलिस और फिर हुआ एक खुलासा. जिसने लोगों के होश उड़ा दिए.