छेड़छाड़ से परेशान लड़कियों को थानेदार ने थाने से भगाया, अब उन्होंने दे दी जान | ABP Ganga
ABP Ganga | 23 Jan 2021 08:25 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के नेताओं के भाषणों से लेकर पुलिस के दावों तक, हर तरफ महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा होता है. इसके नाम पर कई योजनाओं और मिशन जारी है, लेकिन जब यही पीड़िता थाने पहुंचती हैं, तो उनका सामना होता है संवेदनहीन पुलिसकर्मियों से. ये हमारे आरोप नहीं बल्कि यूपी के थानों की वो हकीकत है. जिसकी वजह से दो लड़कियों को अपनी जान देनी पड़ गई.