Auraiya: 'पूत' बना 'कपूत', डंडे से तब तक वार करता रहा, जब तक मां मर नहीं गई| ABPGanga
ABP Ganga | 02 Dec 2020 08:00 PM (IST)
उस मां ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि, जिस बेटे को वो अपने कलेजे का टुकड़ा समझती थी. जिसे 9 महीने कोख में रखकर उसने जन्म दिया. वो बेटा एक दिन उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा. औरैया में एक पूत, कपूत बन गया और उसने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.