UP में Panchayat Chunav से पहले खून से 'लाल' होने लगी सियासी जमीन | ABP Ganga
ABP Ganga | 25 Jan 2021 09:57 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव दस्तक दे चुके हैं. गांवों में चुनावों की रणनीतियां बन रही हैं और संभावित उम्मीदवारों के बीच सियासी बिसात भी बिछनी शुरू हो गई है, लेकिन इसी के साथ वो खतरनाक खेल भी शुरू हो रहा है, जो सियासत में खून के दाग लगा रहा है. अमेठी में पूर्व प्रधान के कत्ल में मौजूदा ग्राम प्रधान के पति का नाम आना कम से कम इसी तरफ इशारा कर रहा है.