Hyderabad: ATS के शिकंजे में घुसपैठिया, महिलाओं-बच्चों की करता था तस्करी | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 07 Aug 2021 07:32 PM (IST)
भारत में घुसपैठ को नाकाम करने में जुटी सुरक्षा एजेंसियों को एक और कामयाबी हाथ लगी है. इस बार ATS की टीम ने घुसपैठ के उस शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद म्यामार का रहने वाला है.