High Alert Show का फुल एपिसोड देखने के लिए करें क्लिक | 4 March, 2021
ABP Ganga | 04 Mar 2021 07:00 PM (IST)
High Alert Show का 4 मार्च के फुल एपिसोड को देखने के लिए क्लिक करें. हाई अलर्ट में आज आपको दिखा रहे हैं बाहुबली से सांसद और सांसद से इनामी घोषित हुए एक दबंग की कहानी, जिसे चप्पे चप्पे पर पुलिस तलाश रही है. तो वहीं आपको दिखा रहे हैं पूर्वांचल के माफिया के उन शार्प शूटर का पूरा कच्चा चिट्ठा, जिस वजह से उनकी दहशत पूर्वी यूपी से लेकर बिहार और झारखंड तक थी, लेकिन एसटीएफ ने दोनों शार्प शूटर को ढेर कर दिया है.