Sambhal में मोहब्बत की खौफनाक सजा ! रात को हुआ गायब... दिन में मिली लाश | High Alert
ABP Ganga | 31 Mar 2021 08:39 PM (IST)
खबर अब संभल की है जहां प्यार करने की खौफनाक सजा है। संभल के सदर कोतवाल इलाके में खेत में जहां एक बाप ने अपनी बेटी के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल पिता ने अपने बेटी और उसके प्रेमी को एक साथ अपने घर पर देख लिया था जिसके बाद प्रेमिका के पिता ने प्रेमी रवि को मारा पीटा और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और उसे बोर में बाँध कर उसकी लाश को खेत में फेंक दिया।