मायके जा रही थी पत्नी के साथ हैवानियत, पति का भी किया ये हाल | High Alert
ABP Ganga | 31 Mar 2021 09:15 PM (IST)
आज हाई अलर्ट में दिखाने जा रहे हैं, एक ऐसी वारदात जो खौफ को नया नाम देगी. जहां मोहब्बत की नगरी में हैवानियत की लिखी गई है दास्तान. जहां पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही पत्नी से की गई दरिंदगी. तो वहीं आपको दिखाएंगे मोहब्बत का दर्दनाक अंत.संभल की मोहब्बत, मर्डर और मिस्ट्री !...इसके साथ ही आपको दिखाने जा रहे हैं, एक सनकी आशिक की वो खौफनाक करतूत, जिसने मेरठ में हड़कंप मचा दिया है. गर्लफ्रेंड को लेकर शुरू हुआ विवाद,तो लिखी दी स्कूल में खूनी दास्तान....