ट्यूशन जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, किया गैंगरेप और फिर मार डाला | High Alert
ABP Ganga | 02 Apr 2021 07:18 PM (IST)
हाई अलर्ट में आज देखिए मेरठ का वो महापा, जहां पहले एक किशोरी को किडनैप किया गया, फिर की गई हैवानियत और उसके बाद कर दी गई हत्या. साथ ही देखिए, नोएडा के एक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की हकीकत. जहां स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा धंधा. इसके साथ ही प्रयागराज में मौत के घूंट की कहानी, जिसे पीने के बाद 3 जिंदगियां खत्म हो गईं और अगर कुछ बचा तो सिर्फ मातम.