Magh Mele में आग लगने से मचा हड़कंप, PAC के टेंट में रखा लाखों का सामान खाक | @ABPGanga
ABP Ganga | 03 Feb 2021 01:31 PM (IST)
प्रयागराज में माघ मेले में भीषण आग लग गई है. अक्षयवट मार्ग पर स्थित PAC के कैंप में आग लगी है. आग से PAC के कई टेंट और उनमें रखा सामान खाक हो गया है. वहीं, माघ मेले में आग लगने से हड़कंप मच गया है. कैंप में मौजूद पीएसी के सभी जवान सुरक्षित हैं. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू भी पा लिया है. हालांकि, लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.