ठगी से बचना है तो Investment Plan करने से पहले देखें ये रिपोर्ट | ABP Ganga
ABP Ganga | 20 Dec 2020 11:27 PM (IST)
अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद इंवेस्टमेंट की प्लानिंग में जुटे हैं तो प्लान बनाने से पहले हमारी ये रिपोर्ट जरूर देख लीजिए क्योंकि हो सकता है इंवेस्टमेंट के प्लान समझाने वाले सोशल मीडिया के विज्ञापनों के जाल में आप भी फंसने वाले हों. या फिर भी किसी शातिर के जाल में फंस भी चुके हों.