पड़ोसी का खूनी इंतकाम, पति-पत्नी को भून डाला और हो गया फरार । Lakhimpur Kheri
ABP Ganga | 01 Apr 2021 08:18 PM (IST)
अंधे रिश्ते का खूनी इंतकाम किसे कहते हैं ये लखीमपुर खीरी से आयी खबर से आप समझ जाएंगे. जहां पड़ोसी ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. ऐसा क्या हो गया जो पड़ोसी ने पति और पत्नी पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी और मौत के घाट उतार दिया, लेकिन कहानी का सच जब आया सबके सामने, तब लोग रह गए दंग. देखिए अंधे रिश्ते का खूनी इंतकाम.