Corona की तीसरी सबसे बड़ा कहर मचाने वाली है, डॉक्टर से लेकर वैज्ञानिक ने दी चेतावनी
ABP Ganga | 06 May 2021 07:48 PM (IST)
एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को झंझोड़ कर रख दिया है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में खबर मिली है कि अब देश को जल्द ही तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इस महामारी के प्रकोप के चलते भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। पहले रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही थी और अब ये स्थिति देखने को मिल रही है कि अंतिम संस्कार के लिए भी लोग पैसे की वसूली कर रहें हैं। इस रिपोर्ट में देखिए इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें।