Covid जांच खेल में बड़ा खुलासा, कर देगा आपको सन्न, जिंदगियों के साथ ये कैसा हो रहा खिलवाड़?
ABP Ganga | 10 May 2021 07:14 PM (IST)
हाई अलर्ट में आज बात, जिसमें आज हम प्रदेश के सिस्टम की पोल खोलती एक रिपोर्ट दिखाएंगे. जिसमें छिपी है. कोरोना जांच की सच्चाई और पॉजीटिव निगेटिव का खेल. साथ ही दिखाएंगे. सिस्टम में बैठे लोगों की एक ऐसी तस्वीर. जो लोगों की जिंदगी नीलाम कर रहे हैं. बताएंगे लखनऊ में थाईलैंड की लड़की की मौत का सच भी... तो देखते रहिए हाई अलर्ट.