Panchayat Chunav Results: चुनावी रण में टूट गए सारे नियम, व्यवस्था के सारे दावों पर फिरा पानी
ABP Ganga | 02 May 2021 07:10 PM (IST)
कोरोना की रफतार लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना लाखों लोगों को काल का ग्रास बना चुका है. ऐसे में भी यूपी में चुनाव होते रहे और चरण दर चरण नियम टूटते रहे. साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ते रहे. इसके बाद प्रशासन ने दावा किया था कि काउंटिंग के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा लेकिन पंचायत चुनाव के विलेन काउंटिंग के दौरान भी आदत से बाज नहीं आए.