मंहगी चीजों का लालच देकर बच्चों से करवाता था गंदे काम, चित्रकूट का 'हैवान' | High Alert
ABP Ganga | 18 Nov 2020 07:28 PM (IST)
आज सबसे पहले आपको हाई अलर्ट करेंगे इंसान की शक्ल में मौजूद दरिंदों से. जो हमारे और आपके बीच मौजूद रहकर बड़े ही शातिराना ढंग से खेलते हैं, हैवानियत का खेल. खेल जिसका खुलासा हुआ है चित्रकूट में. चित्रकूट का वो शैतान जिसकी करतूत के खुलासे ने सबको हिला कर रख दिया. वो मासूम बच्चों को अपने जाल में फंसाता था. महंगी-महंगी चीजों का लालच देकर उनसे गंदे काम करवाता था और मासूमों के जरिए करता था अपना काला कारोबार. आखिर क्या है चित्रकूट के इस हैवान इंजीनियर की इनसाइड स्टोरी आप भी देखिए.