जिसने 70 से ज्यादा बच्चों का किया यौन शोषण, उसको HIV होने का शक | Engineer Rambhawan
ABP Ganga | 11 Jan 2021 07:43 PM (IST)
नोएडा के निठारी कांड के बाद बच्चों के साथ हैवानियत का दूसरा सबसे बड़ा कांड चित्रकूट का चाइल्ड पोर्नोग्राफी का सामने आ चुका है, लेकिन अब इस कांड के शिकार बच्चों पर HIV का खतरा मंडरा रहा है. अगर जांच में वो सच साबित हुआ, तो हैवान रामभवन के शिकार बने दर्जनों बच्चों की जिंदगी खतरे के साये में आ जाएगी.