Gomti River Front Scam: नई FIR नए गुनहगार , CBI की सुरागों की तलाशी वाली रेड | High Alert
ABP Ganga | 05 Jul 2021 07:12 PM (IST)
अखिलेश सरकार के दौरान गोमती रिवर फ्रंट में हुए घोटाले पर एक्शन में आयी सीबीआई। आज लखनऊ के साथ 17 जिलों में सीबीआई ने आरोपियों के कई 40 ठिकानों पर छापा मारा है। यूपी ,राजस्थान समेत कई जगहों पर सीबीआई ने एक साथ छापा मारा है।