Hathras Case में DM और तत्कालीन SP से पूछताछ कर सकती है CBI| ABP Ganga
ABP Ganga | 07 Nov 2020 12:40 PM (IST)
हाथरस केस में DM और तत्कालीन SP से पूछताछ होगी. CBI जल्द दोनों से पूछताछ कर सकती है. एसडीएम पीपी मीना से भी पूछताछ होगी. पीड़ित परिवार के लगाए आरोपों पर पूछताछ की जाएगी. सीबीआई पीड़िता के अंतिम संस्कार कराने की वजह अफसरों से पूछेगी.