Cyber Crime का शिकार हो गए BJP के सांसद, सामने आकर कहनी पड़ी ये बात | ABP Ganga
ABP Ganga | 08 Jan 2021 10:24 PM (IST)
साइबर अपराधियों की नजर एक बार फिर से लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर टिक गई है. इस बार जालसाजों ने बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर के सोशल मीडिया के अकाउंट को न केवल निशान बनाया बल्कि उसके जरिए लोगों से ठगी की कोशिश भी की.