कौन है विधायक का 'जानी दुश्मन' कौन ? | High Alert | ABP Ganga
ABP Ganga | 13 Dec 2020 09:15 PM (IST)
अब बात भाजपा विधायकों के जानी दुश्मनों की. जो पूरे प्लान के साथ तैयार थे. शायद मकसद था विधायक को अपनी गोली का निशाना बनाना लेकिन गनीमत कहिए कि गाड़ी में मौजूद था विधायक का पीए और ड्राइवर की अक्ल ने बचा ली दोनों की जान. लेकिन फिर भी सवाल तो उठेगा ही कि क्या वाकई कोई भाजपा विधायक को जान से मारना चाहता है. या फिर इस गोलीकांड के पीछे मकसद कुछ और है.