Ateeq Ahmed के खासमखास Mubarak Khan की उलटी गिनती शुरू, मिनटों में ढह गया अवैध सामराज्य| ABPGanga
ABP Ganga | 09 Dec 2020 07:09 PM (IST)
अतीक अहमद के खासमखास मुबारक खान की भी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. माफियाओं पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई की लिस्ट में अब नंबर मुबारक खान का आया है. प्रयागराज में मुबारक खान के आलीशान इमारत पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. देखते ही देखते उसकी अवैध इमाजत मिट्टी में मिल गई. आपको बता दें कि मुबारक खान अतीक गैंग का शार्प शूटर है. उसपर 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है. करेली थाने में मुबारक की हिस्ट्रीशीट शुली हुई है. वो बख्शीमोढा गांव का प्रधान भी है.