बुरे दौर के अंतिम पड़ाव पर माफिया Ateeq Ahmad, अब Yogi ने दिया ये झटका| ABP Ganga
ABP Ganga | 25 Jan 2021 10:16 PM (IST)
माफिया और बाहुबलियों के खिलाफ प्रदेश में इन दिनों ऑपरेशन नेस्तनाबूत चलाया जा रहा है. जिसमें प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ एक बार फिर से प्रशासन का शिकंजा कसा है और इस बार प्रशासन ने अतीक की पुश्तैनी जमीन को भी जब्त कर लिया है और माफियाओं के खिलाफ अपने इरादे फिर से जताए हैं.