मस्जिद के गुंबद में मिली 5 साल के ताबिश की लाश, हत्यारा निकला पड़ोसी | Amroha
ABP Ganga | 19 Feb 2021 06:42 PM (IST)
महंगे खर्च, फिल्मों की तरह लग्जरी लाइफ और फिर उन खर्चों को पूरा करने की चाहत में एक मासूम बच्चे का अपहरण और फिर हत्या. सुनने में ये किसी फिल्म की स्टोरी लग रही है, लेकिन ये उस मासूम बच्चे के कत्ल की हकीकत है. जिसकी लाश दो दिन पहले मस्जिद की छत पर मिली थी.