Amethi में सन्न कर देने वाली वारदात, दबंगों ने प्रधानपति को जिंदा जलाया| High Alert| ABPGanga
ABP Ganga | 30 Oct 2020 08:34 PM (IST)
अमेठी, ऐसा शहर जो VVIP शहरों की लिस्ट में आता है. पूरे देश में पहचान रखता है ये शहर, लेकिन आज इसका जिक्र हो रहा है दहशत भरी उस वारदात के कारण, जिसने पूरे सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. वजह है एक प्रधानपति, जिसको दबंगों ने रंजिश में सरेआम जिंदा जला डाला.