Aligarh: असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दारोगा, पुलिस की वर्दी पहनकर करता था ठगी| ABPGanga
ABP Ganga | 10 Dec 2020 02:58 PM (IST)
अलीगढ़ पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस की टीम ने उस वक्त गिऱफ्तार किया, जब वो दारोगा की वर्दी पहन कर बुलेट गाड़ी से बुलंदशहर की तरफ जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने रोक कर जब पूछताछ की, तो उसके फर्जी होने का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दारोगा की वर्दी का रौब दिखा कर कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. आपको बता दें कि अलीगढ़ के अधिकारियों को काफी दिनों से जिले में एक फर्जी दारोगा के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.