Ajit Singh हत्याकांड: गिरफ्त में गिरधारी, अब खोलेगा हत्यारों के राज ! | Lucknow | ABP Ganga
ABP Ganga | 12 Jan 2021 08:33 PM (IST)
राजधानी लखनऊ में हुए गैंगवॉर में पुलिस को लगातार गिरधारी की तलाश थी. जिसने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया था और मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया था. दिल्ली से गिरधारी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब सवाल ये है कि गिरधारी के बाद किसकी बारी.