अब एक लेडी डॉन भी आई राडार पर, जल्द होगा बड़ा एक्शन ! Bareily | ABP Ganga
ABP Ganga | 31 Dec 2020 09:11 PM (IST)
माफियाओं और बाहुबलियों की कमर तोड़ने में जुटा यूपी प्रशासन अब पश्चिमी यूपी की तरफ नजर कर चुका है और इस बार गाज गिरी है पश्चिमी यूपी के डॉन सुंदर भाटी के तीन गुर्गों पर. जिनकी 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है तो वहीं बरेली की एक लेडी डॉन भी राडार पर है.