क्या गुनाह है गरीबी ?, दबंग सरेआम ढाह रहे सितम, लोग बने तमाशबीन | High Alert
ABP Ganga | 04 Dec 2020 08:58 PM (IST)
क्या गरीब होना गुनाह हो गया है. सवाल इसलिए क्योंकि ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. जो चीख-चीखकर ये सवाल कर रही हैं. दरअसल श्रावस्ती में एक गरीब परिवार पर दबंगों का ऐसा कहर बरपा है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपकी रूह भी कांप उठेगी. यहां पर सरेआम दबंग गरीब परिवार पर सितम ढाते रहे और लोग तमाशबीन होकर सबकुछ देखते रहे. आप भी देखिए कि कैसे सरेआम गरीब के घर को दबंगों ने ना सिर्फ गिराया बल्कि उसे आग के हवाले भी कर दिया.