क्या फिर युद्ध की मार सहेगा दुनिया ?। GHANTI BAJAO
ABP News Bureau | 03 Aug 2022 11:57 PM (IST)
करोडों लोगों को अमेरिका और चीन की तनातनी की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. दोनों ना सिर्फ न्यूक्लियर देश हैं, उनके पास हजारों जनसंहारक हथियार हैं बल्कि अमेरिका और चीन दुनिया की नंबर वन और टू आर्थिक महाशक्ति भी हैं. अगर इनके बीच जंग हुई तो आर्थिक तबाही पूरी दुनिया को ले डूबेगी. रुस और यूक्रेन युद्द पहले ही महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बेहाल कर चुका है. आज आपको विस्तारवादी चीन की घंटी बजानी है जिसके गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से दुनिया को भयंकर आर्थिक मंदी झेलनी पड़ सकती है. 8422840000 पर मिस्ड कॉल दीजिए और देखिए रिपोर्ट